
वीडियो: जर्मनी में एक शख्स ने चाकू से की 3 लोगों की हत्या, कई लोग हुए घायल
जर्मनी से एक दिल दहलाने वाली घटना का वीडियो सामने आया है. जर्मनी में एक शख्स चाकू से लोगों पर हमला कर दिया. ये घटना वुर्जबर्ग शहर में हुई है. घटना के बाद इस इलाके में पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है.
खबरों के अनुसार, इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं. वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य लोग घायल हुए हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद शहर में पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद संदिग्ध अपराधी को गिरफ्तार किया. मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस ने ट्विटर पर संदिग्ध अपराधी की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी है.
पुलिस के अनुसार, हमलावर पर पुलिस ने फायरआर्म्स से हमला किया और तब जाकर उसपर काबू पाया जा सका. अपराधी के पैर में पुलिस ने गोली मारी, जिससे वह कमजोर पड़ गया. पुलिस ने हमलावर की तस्वीर भी मीडिया में जारी की गई है. उसके हाथ में चाकू भी नजर आ रही है, जिससे उसने हत्या की और लोगों को घायल किया.
इस घटना के वीडियो सामने आए हैं उसमें नजर आ रहा है कि सड़क पर मौजूद लोग इस हमलावर पर कुर्सी फेंक कर उसे काबू करने की कोशिश कर रहे हैं. हमलावर से बचने के लिए इधर-उधर भागते भी नजर आ रहे हैं. यह हमलावर काफी देर तक सड़क पर उत्पात मचाता रहा.
पुलिस ने आरोपी शख्स के मोटिव के बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया है.
देखें वीडियो-
JUST IN – 3 dead, 6 injured after stabbing attack in Würzburg, Germany. The suspect was taken into custody.pic.twitter.com/bRlcHcJyc1
— Disclose.tv 🚨 (@disclosetv) June 25, 2021