खौफ में जी रहा ब्रिटेन, सर्दियों में बरपेगा कोरोना की तीसरी लहर का कहर
कोरोना की दूसरी लहर के खौफ से लोग अभी उबरे नहीं है कि कोरोना की तीसरी लहर की आहट से लोग सहम गए हैं. ब्रिटेन को तीसरी लहर का खौफ अभी से सताने लगा है. वैज्ञानिकों के अनुसार, ब्रिटेन में कोरोना की तीसरी लहर सर्दियों में दस्तक देगी, जिसकी वजह से एक बार फिर लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है.
खबरों के अनुसार, ब्रिटेन में सर्दियों में कोरोना का नया वेरिएंट एक्टिव होगा, जिसकी वजह से लोगों को सर्दियों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इस साल के अंत में बच्चे और बुजुर्ग बड़ी संख्या में नए वेरिएंट की चपेट में आ सकते हैं.
ब्रिटिश सरकार की सलाहकार संस्था, साइंटिफिक एडवाइजरी ग्रुप फॉर इमर्जेंसीज (SAGE) ने यह चेतावनी जारी की है. SAGE के सदस्य प्रोफेसर कैलम सेम्पल ने कहा कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस के उभरने की आशंका बढ़ सकती है. जिसकी वजह से देश में लॉकडाउन भी लगाया जा सकता है. कोरोना की वजह से सर्दियों का मौसम खतरनाक होगा. इसके चलते हमें काफी मुश्किलों का सामना करना पडे़गा. अगले साल सामान्य रूप से जनजीवन पटरी पर आ सकता है. आर्थिक और सामाजिक स्थिति मजबूत होगी. पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड के निदेशक सुसान हॉपकिंस ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट की वजह से हमें इन सर्दियों में लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है. हालांकि हमारे पास इस वेरिएंट से लड़ने के लिए कोरोना वैक्सीन, टेस्टिंग और दूसरे इलाज मौजूद होंगे. हमें खबराने की जरूरत नहीं है. हमें जागरूक होने की आवश्यकता है.