
Lockdown के नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस लिखवा रही राम-राम, जानिए क्या है मामला?
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया था जो सफलतापूर्वक चलता नजर आ रहा है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मामलों में काफी कमी देखने को मिल रही है लेकिन लोग अभी भी लापरवाही बरतना नहीं छोड़ रहे हैं सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का उल्लंघन करते लोग आए दिन मिल रहे हैं लेकिन अब उल्लंघन करने वाले लोगों के लिए मध्य प्रदेश की सतना पुलिस ने एक नया और अनोखा इलाज ढूंढा है।
यह भी पढ़े : कौन हैं विजय शेखर शर्मा जिन्होंने खड़ी कर दी $2.35 बिलियन की कंपनी

दरअसल नियम तोड़ने वालों को पुलिस सजा के तौर पर राम नाम ( Ram-Ram writing ) लिखवा रही है पुलिस 45 मिनट में 1 घंटे तक आपके पास बैठा कर उल्लंघन करने वाले से राम-राम लिखने ( Ram-Ram writing ) की अपील कर रही है। सिधी कैंप बाबा दयालदास चौक पर तैनात सब-इंस्पेक्टर संतोष सिंह नियम तोड़ने वालों से ऐसा करने की अपील करते हैं।
यह भी पढ़े : कौन हैं विजय शेखर शर्मा जिन्होंने खड़ी कर दी $2.35 बिलियन की कंपनी
सब इंस्पेक्टर संतोष सिंह का कहना है कि गांव के एक समुदाय के लोग कुछ पुस्तक आएं और कॉपी भेंट की और राम-राम लिखवाने का आग्रह किया संतोष सिंह के मुताबिक नियम तोड़ने वाले को 1 घंटे तक बैठा कर राम राम लिख पाते हैं , इसी दौरान व्यक्ति से राम-राम लिखने की अपील करता। हालांकि इस दौरान किसी पर दबाव नहीं डाला जाता। साथ ही किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचे इसका पूरा ख्याल रखा जाता है।