
लोगों की जान बचाने के लिए कांग्रेस विधायक आया सामने, दी 31 लाख रुपए की राशि
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण कहर इस कदर छाया हुआ है कि बढ़ते मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं ऐसे में ऑक्सीजन और बेड की कमी साफ देखने को मिल रही है यही कारण है कि इसी कमी को दूर करने के लिए सरकार के अलावा विपक्षी नेता ( Congress MLA ) भी फंड देकर सहयोग कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : भूपेश बघेल की पीएम से मांग, सामाजिक-आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मिले प्राथमिकता
आप की जानकारी हो की मध्य प्रदेश के दतिया जिले की सेवड़ा विधानसभा से कांग्रेस के विधायक ( Congress MLA ) घनश्याम सिंह ने आपदा प्रबंधन में 31 लाख रुपए की राशि दी है जिससे लोगों की मदद हो सके। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहे मरीजों की जमीन पर बनी हुई है ऐसे में कई लोग मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ा रहे हैं।
इस बात की जानकारी कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके दी। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सेवड़ा विधानसभा से विधायक घनश्याम सिंह की तरफ से 31 लाख से ज्यादा की राशि दी गई है इस राशि का प्रयोग करो ना के रोकथाम के लिए किया जाएगा।
यह भी पढ़े : भूपेश बघेल की पीएम से मांग, सामाजिक-आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मिले प्राथमिकता
आपको बता दें कि कोई पहला मौका नहीं है जब किसी कांग्रेस विधायक ने आपदा प्रबंधन में राशि दी है इससे पहले भी कई कांग्रेस नेता स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आपदा प्रबंधन में राशि दे चुके हैं।