दिल्ली में कर्फ्यू, 1 हफ्ते के लिए रहेंगी यह पाबंदियां, घर से निकलने तो रखें ध्यान
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच एक बार फिर से पाबंदियां शुरू हो गई है सूत्रों से मिली जानकारी के माने तो 1 हफ्ते का लॉकडाउन ( Curfew in Delhi )लगाया गया है अब से कुछ देर में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसका औपचारिक ऐलान कर देंगे फिलहाल अभी इस मामले में कोई आधिकारिक सूचना नहीं प्राप्त हुई है।
यह भी पढ़े : Viral Video : मास्क ना लगाने पर दिल्ली पुलिस ने रोका कपल, देने लगे धमकी
इस पूरे मामले में सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में आज रात से 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया जाएगा जिसके दौरान बिल्कुल वही कड़ी पाबंदियां लागू रहेगी जो, वीकेंड कर्फ्यू के दौरान थी, दिल्ली के हाल कुछ ऐसे नजर आ रहे हैं जहां अस्पतालों में बैग नहीं है ना ही ऑक्सीजन मिल पा रही है यही वजह से दिल्ली से अब यह सख्त फैसला लेना पड़ रहा है।
क्या है दिल्ली में कोरोना के हाल ?
24 घंटे में आए केस: 25462
• 24 घंटे में हुई मौतें: 161
• पॉजिटिविटी रेट: 29.64%
• कुल केस की संख्या: 8,53,460
• पॉजिटिव केस की संख्या: 74,941
• अबतक हुई कुल मौतें: 12,121