एक तरफ कोविड प्रोटोकॉल की जमकर उड़ रही हैं धज्जियां, दूसरी तरफ हाथरस मामले में चरम पर है राजनीति
हाथरस गैंगरेप के मामले में राजनीति चरम पर पहुंच गई है। पिछली बार राहुल गांधी और उत्तरप्रदेश पुलिस के बीच हुए झड़प के बाद अब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा एक बार फिर हाथरस को रवाना हुए हैं। बता दें कि यूपी के कांग्रेस चीफ अजय लल्लू को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है।
#WATCH Uttar Pradesh: Congress leaders Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi Vadra and KC Venugopal, take a halt at a restaurant in Mathura.
They are en route to #Hathras in Uttar Pradesh to meet the family of the alleged gangrape victim. pic.twitter.com/vBsdOtg2gO
— ANI (@ANI) October 3, 2020
ये पॉलिटिकल स्टंट है: स्मृति इरानी
स्मृति इरानी ने राहुल गांधी के इस दौरे को पॉलिटिकल स्टंट करार दिया है। वहीं योगी के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने निशाना साधते हुए कहा कि राहुल और प्रियंका ने हाथरस को टूरिस्ट स्पॉट बना दिया है।
Hathras: Congress leaders Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra reach the residence of the victim of #HathrasIncident. pic.twitter.com/oswFEhSjHn
— ANI UP (@ANINewsUP) October 3, 2020
राहुल,प्रियंका समेत 5 लोग हुए रवाना
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत 5 लोगों को हाथरस जाने कि अनुमति मिली। कांग्रेस के कार्यकर्ता डीएनडी पर जमे हुए हैं। राहुल गांधी के साथ सुरक्षा गाड़ी भी पीछे लगी है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया।
Delhi: Congress workers stopped at Delhi-Noida flyway.
Congress leaders Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra also present at the flyway with other leaders are en route to #Hathras in Uttar Pradesh to meet the family of the alleged gangrape victim. pic.twitter.com/LAlrz1LVMj
— ANI (@ANI) October 3, 2020
प्रियंका ने कहा अगली बार फिर कोशिश करेंगे
हाथरस के लिए रवाना होने पर प्रियंका गांधी ने कहा अगर इस बार नहीं मिल पाए तो अगली बार हम फिर कोशिश करेंगे। राहुल गांधी और दूसरे कांग्रेस सांसद भी मौजूद हैं।
Delhi: Congress leader Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra reach Delhi-Noida flyway.
They are en route to #Hathras in Uttar Pradesh to meet the family of the alleged gangrape victim. pic.twitter.com/VLWrj6vCPX
— ANI (@ANI) October 3, 2020
कोविड नियमों की उड़ीं धज्जियां
नोएडा के जॉइंट सीपी लव कुमार डिप्टी कमिश्नर रणवीर सिंह के साथ राहुल गांधी से बातचीत हुई। डीएनडी पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नियमों और कोविड प्रोटोकॉल की भी जमकर धज्जियां उड़ाई हैं। दूसरी तरफ, राजधानी लखनऊ में यूपी प्रदेश कांग्रेस चीफ अजय कुमार लल्लू को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। लखनऊ के बहुखंडी स्थित लल्लू के आवास पर भी भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
#WATCH: Scuffle breaks out between Police and Congress workers at Delhi-Noida flyway. Congress leader Priyanka Gandhi also present. (Earlier visuals) pic.twitter.com/XpX7Xg3xIw
— ANI (@ANI) October 3, 2020