दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक, अब ओबीसी नेता गिनाएंगे केंद्र-प्रदेश सरकार की उपलब्धियां!
लखनऊ: 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी मिशन 80 के लक्ष्य को साधने में जी-जान से जुटी हुई है। इसी कड़ी में बीते दिन दिल्ली में यूपी भाजपा के बड़े नेताओं की बैठक भी हुई जिसकी अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की। इस बैठक में सीएम योगी, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी सहित यूपी के दोनों डिप्टी सीएम और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जातीय जनगणना की काट को बीजेपी ने तलाश लिया है। बीजेपी चुनावी मैदान में अपने ओबीसी नेताओं को उतारने जा रही है। बीजेपी के ओबीसी नेता मोदी सरकार के कार्यकाल में ओबीसी वर्ग से जुड़ी उपलब्धियां गिनाकर विपक्ष पर निशाना साधेंगे।
गोरखपुर दौरे पर सीएम योगी
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर पहुंच रहे हैं। आज सुबह 11 बजे सीएम योगी गोरखपुर पहुंचेंगे। रामगढ़ ताल क्षेत्र के चंपा देवी पार्क में आयोजित होने वाले अनुसूचित वर्ग सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। गोरखपुर क्षेत्र के 12 जिलों का सम्मेलन किया जाएगा। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी इस सम्मेलन में मौजूद रहेंगे। केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, मंत्री असीम अरुण भी उपस्थित रहेंगे। सीएम योगी 271 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। बता दें कि 89 परियोजनाओं का लोकार्पण और 51 का शिलान्यास होना है।