
PoliticsTrendingUttar Pradesh
निषाद पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं की लगेगी क्लास, डॉ. संजय निषाद रहेंगे मौजूद
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एनडीए के सहयोगी, सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद भी इन दिनों 2024 की चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं। लगातार वे विभिन्न कार्यशालाओं के माध्यम से अपने कार्यकर्ताओं और पार्टी के पदाधिकारियों को चुनावी मैदान में उतरने की ट्रेनिंग दे रहे हैं। इसी कड़ी में निषाद पार्टी के युवा मोर्चा (द ग्रेट निषाद युवा वाहिनी) की आईटी और मीडिया की कार्यशाला चार और पांच नवम्बर को आयोजित होनी है।
युवा मोर्चा के पदाधिकारियों के लिए आयोजित होने वाले इस विशेष शिक्षण और प्रशिक्षण सत्र को कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद संबोधित करेंगे। लखनऊ स्थित अपने सरकार आवास पर डॉ. संजय निषाद इस प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन करेंगे।