India - WorldTrendingकारोबार

सोने के मुकाबले 13 गुना बढ़ा चांदी का दाम, जानिए कितनी है कीमत  

नई दिल्‍ली: सोने की कीमतों में लगातार आ रही गिरावट के बाद इस सप्‍ताह दामों में हल्की से तेजी देखने को मिली। लेकिन, इस दौरान चांदी का भाव सोने की कीमत से भी तेज उछला है। IBJA रेट्स के मुताबिक, इस सप्‍ताह सोना 249 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ तो वहीं, चांदी के दाम 3,248 रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ गए हैं। इस सप्‍ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना 58,670 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ तो वहीं, चांदी 73,695 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई।

बीते हफ्ते 18 अगस्त (शुक्रवार) को 24 कैरेट गोल्ड का भाव 58,720 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था, जबकि चांदी 70,447 रुपये प्रति किलोग्राम के दर से बिकी थी। यानी चांदी पांच कारोबारी दिन में 3,248 रुपये महंगी हुई है। बीते एक हफ्ते में सोने की तुलना में चांदी का भाव 13 गुना अधिक रफ्तार से ऊपर चढ़ा है। डॉलर इंडेक्स में मजबूती के बाद कॉमेक्स में सोने की कीमतें टूटी हैं।

अभी चांदी की कीमतों में आ सकती है और तेजी  

आंकड़ों के अनुसार, मार्केट के जानकार कहते हैं कि सोने की तुलना में चांदी में मजबूत उछाल की उम्मीद है। अगर रेश्यो पर नजर डालें तो फिलहाल चांदी का रेश्यो 79.31 के आसपास मंडरा रहा है, जो दिखाता है कि सोना करीब 1914.60 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी करीब 24.14 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है। अनुपात में इस बदलाव से पता चलता है कि चांदी का प्रदर्शन सोने से आगे निकल गया है। यह अनुपात 78 के महत्वपूर्ण सपोर्ट प्वाइंट के करीब है। जानकारों का कहना है कि अगर ये सपोर्ट ब्रेक होता है तो सोलर पैनल, 5जी टेक्नोलॉजी में व्हाइट मेटल की बढ़ती इंडस्ट्रियल मांग की वजह से चांदी की कीमतों में तेजी नजर आ सकती है।

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: