India - WorldTrending

भारत में 24 घंटे में मिले 5357 कोरोना केस, 11 मौतें; इन राज्‍यों में घटे नए मामले

देश में हर 10 लाख लोगों में सिर्फ दो को कोरोना संक्रमण

नई दिल्‍ली: कोरोना संक्रमण के मामलों में धीरे-धीरे तेजी आ रही है। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 5,357 नए केस सामने आए हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, शनिवार को 6,155 नए केस सामने आए थे।

वहीं, वैश्विक स्तर पर देखें तो हमारी स्थिति अमेरिका, फ्रांस सहित अन्‍य देशों से काफी अच्‍छी है। ourworldindata.org पर उपलब्ध डेटा के अनुसार, भारत में हर 10 लाख लोगों में से सिर्फ दो को ही कोरोना है। वहीं, न्यूजीलैंड में हर 10 लाख लोगों में से 293, साउथ कोरिया में 163, फ्रांस में 126, अमेरिका में 75 और ब्रिटेन में 46 लोगों को कोरोना संक्रमण है। ये आंकड़े छह अप्रैल तक के डेटा पर आधारित हैं।

विशेषज्ञ बोले- घबराने की जरूरत नहीं

उधर, कोरोना संक्रमण को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। देश में अधिकतर लोगों में हाइब्रिड इम्युनिटी (वैक्सीनेशन और प्राकृतिक संक्रमण से मिली इम्युनिटी) आ चुकी है। यही हाइब्रिड इम्युनिटी लोगों को गंभीर बीमार होने और अस्पताल में भर्ती होने से बचा रही है। वैक्सीन ओमिक्रॉन के छह सब वैरिएंट का मुकाबला कर रही है, जिनमें XBB.1.16 भी शामिल है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: