IndiaTrending

पीएम मोदी आज करेंगे यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का शुभारंभ, यह है शिड्यूल…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का शुरुआत करेंगे।

यूपी: देश-विदेश के दिग्गज उद्योगपतियों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का शुरुआत करेंगे।

बताया जा रहा है कि, समिट में करीब 25 लाख करोड़ रुपये के निवेश के करार हो सकते हैं। इससे दो करोड़ रोजगार के अवसर बनेंगे। 10 साझीदार देशों के अलावा 40 देशों के अन्य 600 प्रतिनिधि भी समिट में भाग लेंगे।

बताया जा रहा है कि, समिट राजधानी लखनऊ के वृंदावन योजना के विशाल मैदान में आयोजित की जाएगी। वहीं उद्घाटन सत्र में पीएम मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ खास तौर से मौजूद रहेंगे। इसके अलावा तीन दिन की समिट में गृहमंत्री अमित शाह और अन्य केंद्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, हरदीप पुरी, अश्विनी वैष्णव सहित केंद्र और प्रदेश सरकार के तमाम मंत्री शामिल होंगे।

UP: समिट के चलते शहर के इन रास्तों पर लागू रहेगा डायवर्जन, जारी हुई एडवाइजरी

इसके अलावा रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी, टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन, आदित्य बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला, महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, वेदांता ग्रुप के अनिल अग्रवाल और हीरानंदानी ग्रुप से जुड़े दिग्गज उद्योगपति शामिल होंगे। इस समिट में मैन्युफैक्चरिंग, फार्मास्युटिकल एवं मेडिकल, नवीनीकरण ऊर्जा, टेक्सटाइल, टूरिज्म, वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक, शिक्षा, हेल्थकेयर, आईटी एंड इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर में भारी निवेश की संभावना है।

इसके अलावा समापन समारोह में राष्ट्रपति शिरकत करेंगी। 12 फरवरी को इस कार्यक्रम की समाप्ति के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगी। इधर, समिट के लिए सुरक्षा के भारी भरकम बंदोबस्त किए गए हैं। 24 आईपीएस, 68 पीपीएस तथा 5415 अराजपत्रित अधिकारी कर्मचारी लगाए गए हैं। एंटी ड्रोन सिस्टम के साथ पुलिस और कमांडो, 13 कंपनी पीएसी तथा तीन कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल यानि सीएपीएफ की तैनात की गई है। एटीएस स्पॉट टीमों को भी लगाया गया है।

बताते चलें कि, यूके, जापान, साउथ कोरिया, नीदरलैंड, सिंगापुर, मारीशस, डेनमार्क, आस्ट्रेलिया, यूएई, इटली इस समिट की पार्टनर कंट्री हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: