TrendingUttar Pradesh

UP GIS 2023: जानें, इन्वेस्टर्स समिट के दौरान सीएम योगी का मिनट-टू-मिनट का कार्यक्रम

पीएम मोदी कार्यक्रम में करीब दो घंटे रहेंगे। इस दौरान केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ में आज से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आगाज हो रहा है। तीन दिनों तक चलने वाले निवेश के इस महाकुंभ में करीब 30 लाख करोड़ का निवेश आने की उम्मीद की जा रही है। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह साढ़े दस बजे करेंगे। पीएम मोदी कार्यक्रम में करीब दो घंटे रहेंगे। इस दौरान केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा मंत्री और सांसद मौजूद रहेंगे।
सीएम योगी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
सुबह 8.55 बजे- प्रस्थान,5 कालिदास मार्ग से
9 बजे-आगमन, हेलीपैड ला मार्ट(प्रस्थान)
9.10 बजे-आगमन,हेलीपैड, कल्ली पश्चिम,लखनऊ
9.10 से 9.30 तक- आरक्षित(प्रधानमंत्री का स्वागत)
10 बजे से 11.30 तक- UP ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट का उद्घाटन-वृंदावन योजना कॉलोनी,लखनऊ
11.30 बजे से 12 तक- आरक्षित(प्रधानमंत्री की विदाई/प्रस्थान)
12 बजे से 1 बजे तक- प्रमुख उद्योगपतियों के साथ बैठक(CM लॉन्ज में)
1 बजे से 2 बजे तक- आरक्षित/लंच,मध्यान्ह भोजन
2 बजे से 3 बजे तक- डेनमार्क के प्रतिनिधिमंडल एवं कैबिनेट मिनिस्टर्स के साथ बैठक
3.30 बजे- गृहमंत्री का आगमन,स्वागत
3.45 से 4.15 तक- गृहमंत्री  द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन
4.15 बजे- गृहमंत्री के साथ वीवीआईपी लॉन्ज में आगमन
4.30 बजे से 6 बजे तक- Session On/- UP Enhancing Safety and Empowering MSME and Cooperatives/Chaired by Hon’ble Union Minister Home Affairs & Cooperatives
6 बजे से 6.30 तज- आरक्षित, गृहमंत्री के साथ वीवीआईपी लॉन्ज में
6.30 से 7.30/7.30 से 8 बजे तक- सांस्कृतिक कार्यक्रम व ड्रोन शो
रात्रि 8 बजे- गृहमंत्री के सम्मान में रात्रिभोज

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: