Delhi Mayor election : फिर से टला दिल्ली मेयर चुनाव, आप – बीजेपी पार्षदों के हंगामें के बाद सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
दिल्ली : आज दिल्ली में मेयद पद के चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हुई थी। लेकिन सदन में हुए हंगामें के बाद एक बार फिर यह चुनाव टल गया। बीजेपी और आप पार्षदों के बीच हुए टकराव के बाद दिल्ली नगर निगम का सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया।
गौरतलब है की, 24 जनवरी को दिल्ली का मेयर चुने जाने के वोटिंग की जा रही थी। ,लेकिन सदन में हुए हंगामें की वजह से सदन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया। आज सदन में पहले मनोनीत सदस्यों और पार्षदों को शपथ दिलवाई गई। इसके बाद मेयर के लिए मतदान शुरू होते कि, उससे पहले ही सदन में हंगामा शुरू हो गया और बीजेपी और आप के पार्षदों नारेबाजी कर जबरदस्त विरोध शुरू कर दिया।
ये भी पढ़े :- Earthquake : भूकंप के झटकों से डोली उत्तराखंड के धरती, प्रदेशवासियों में दिखी दहशत
बीजेपी पार्षदों ने लगाए नारे
एक तरफ सदर जय श्री राम, जय भाजपा, तय भाजपा और जय मोदी का नारों की गुंज रही। तो वहीं, आम आदमी पार्टी के पार्षद मुकेश गोयल ने लोगों को सदन से बाहर करने की मांग करते हुए कहा कि, ”जो लोग वोट डालने के पात्र नहीं हैं, उनको सदन के बाहर बैठाया जाए।” उनका कहना था कि इसके बाद ही मेयर का इलेक्शन हो, जिसके बाद सदन कुछ देर के लिए स्थगित की, लेकिन फिर भी शोर नहीं थमा तो सदन की कार्यवाही को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई।