
लव अफेयर को लेकर ट्रोल हुई अभिनेत्री Aishwarya Rai , फैन्स ने कही ये बात
एंटरटेमेंट डेस्क : नोरंजन जगत में कुछ जोड़ियां या उनके लव अफेयर ऐसे हैं, जो लोगों के दिलों दिमाग में बस गए होते हैं। समय के साथ सितारे भले ही आगे निकल गए हों लेकिन लोग अब भी पुराने रिश्तों को याद करते हैं और उस पर बात करते हैं। इसके अलावा सेलेब्स के स्टाइल और फैशन सेन्स पर भी लोगों की नजरें रहती हैं। इसी कड़ी में अब एक बार फिर स्टाइल और पुराने लव अफेयर को लेकर ऐश्वर्या राय को ट्रोल किया गया।
ये भी पढ़े :- सारा अली ने कुछ इस अंदाज में मनाया सुशांत सिंह राजपूत का बर्थडे, वीडियो देख भावुक हुए फैन्स
बता दें कि फिल्ममेकर सुभाष घई को बर्थडे विश करने लिए बीती रात बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे थे। इसमें अभिषेक बच्चन और उनकी पत्नी ऐश्वर्या भी थी। साथ ही सलमान खान ने भी बर्थडे पार्टी में शिरकत की थी। सुभाष घई की बर्थडे पार्टी में वैसे तो ऐश्वर्या और सलमान के आने का समय अलग अलग रहा, लेकिन लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बन गया। पार्टी में सलमान खान फुल स्वैग में नजर आए और फैंस को भी उनका अंदाज भी पसंद आया। वहीं दूसरी तरफ, ऐश्वर्या राय अपने लुक को लेकर खूब ट्रोल हो गईं। यूजर्स को उनका अंदाज बिलकुल भी पसंद नहीं आया। पार्टी में अभिषेक ने बंद गला कोट कैरी किया था। दाढ़ी और चश्मे के साथ उनका ये लुक खास लग रहा था।
वहीं, ऐश्वर्या ने हैवी वर्क वाला ब्लू सूट पहना था। इसके साथ ही उन्होंने हमेशा की तरह हेयर स्टाइल रखी थी जो फैंस को नहीं पसंद आया। एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा, ‘फेस में प्लास्टिक लगाती हैं आप’, एक अन्य ने कहा, ‘हेयर स्टाइल नहीं चेंज करती हैं तो कम से कम ड्रेसिंग स्टाइल ही चेंज कर लो।’ वहीं, एक अन्य यूजर ने ऐश्वर्या को आंटी कह दिया और लिखा ‘अब स्टाइल चेंज करने का टाइम आ गया है, इनका लुक आंटी जैसा है।’