कोरोना ने नहीं फीकी पड़ने दी Independence Day की चमक, ड्रेस अप भारत कांटेस्ट में पार्ट ले मनाया खास दिन
भारत आज 74 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। यह एक राष्ट्र पर्व है इसलिए हमेशा ही इस दिन को बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है,
इस बार कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल, कॉलेज और कई कॉलोनी में पेट्रियोटिक सॉन्ग पर भले ही डांस न हुआ हो, लेकिन देश के लिए प्यार, सम्मान और जोश ने आज इस खास दिन की चमक को फीका नहीं पड़ने दिया है।
द इंडिया राइज ने इंडिपेंडेंस डे के मौके पर एक खास कांटेस्ट, ड्रेस अप भारत (Dress Up Bharat ) का आयोजन किया है। इसमें खास गाइडलाइंस का ध्यान रखते हुए वर्चुअल कांटेस्ट किया।
डॉ नीलू मिश्रा ने द इंडिया राइज के कांटेस्ट में पार्टिसिपेट किया साथ ही ट्राइ कलर के डिश बनाकर इंडिपेंडेंस डे
को सेलेब्रेट किया।
अनुराधा सिंघल, दीप्ति नाथ, बरखा कंचन, नूतन चौधरी, नेहा गुप्ता, रखी द्विवेदी, रेनु गंगवार, रूमा अग्रवाल, सलोनी गुप्ता, सपना अग्रवाल, सीमा मल्होत्रा, शशि लोनियल, सुनीता मिश्रा वंदना सक्सेना के साथ और भी मांहिलाओं ने इस कोरोना टाइम में भी इंडिपेंडेंस डे को स्पेशल तरह से सेलेब्रेट किया।