
67th Filmfare Award 2022 : रणवीर और कृति ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस-एक्टर खिताब, देखें बाकी विनर्स की लिस्ट …
बॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड 67वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2022(67th Filmfare Awards 2022) में रणवीर सिंह(Ranveer singh) और कृति सेनन(Kriti Sanon) को बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब मिला। रणवीर को कबीर खान की ’83’ में पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान कपिल देव का बेहतरीन किरदार निभाने के लिए यह अवॉर्ड दिया गया। वहीं, कृति को समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म ‘मिमी’ में एक सरोगेट मां का किरदार निभाने के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया। कियारा आडवाणी(Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा(Siddharth Malhotra) स्टारर ‘शेरशाह’ बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया। दरअसल, मंगलवार रात ये सभी फिल्ममेयर अवॉर्ड्स दिए गए। चलिए देखते हैं विनर की लिस्ट…
रणवीर सिंह को फिल्म ’83’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला।
कृति सेन को फिल्म ‘मिमी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा कि फिल्म ‘शेरशाह’ को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला।
पंकज त्रिपाठी(Pankaj Tripathi) और साई तम्हंकर(Sai Tamhankar) को फिल्म ‘मिमी’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।
विक्की कौशल(Vicky Kaushal) को फिल्म ‘सरदार उधम’ के लिए बेस्ट क्रिटिक एक्टर का अवॉर्ड मिला।
फिल्म सरदार उधम को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला।
विद्या बालन (Vidya balan) को फिल्म ‘शेरनी’ के लिए बेस्ट क्रिटिक एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।
फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ के लिए बेस्ट स्टोरी का अवॉर्ड मिला।
फिल्म ‘सरदार उधम’ को बेस्ट स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड मिला।