Delhi

दिल्ली : बीते 24 घंटों में 238 कोरोना के नए मामले हुए दर्ज, जानिए आंकड़े

एक वक्त था जब दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे थे और आज दिल्ली सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के चलते कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 300 उसके अंदर पहुंच गए हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भले ही दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है लेकिन संक्रमण के मामलों में इजाफा होता नहीं देखा जा रहा है। शुक्रवार को 24 घंटों के दौरान 238 नए मामले दर्ज किए गए जबकि इतने ही वक्त में कोरोना संक्रमित 24 मरीजों की जान चली गई, वहीं अगर संक्रमण की दर पर नजर डालें तो राजधानी में 0.31 संक्रमण की दर दर्ज की गई है.

238 new cases of corona

क्या कहते हैं आंकड़े ?

आज के आंकड़ों को जोड़ के राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 14,30,671 तक जा पहुंची है. बीते 24 घंटों के दौरान शहर में 504 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहे, जिसके बाद अब वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या 14,01,977 हो गई है. मौतों का कुल आंकड़ा 24,772 हो गया है. दिल्ली से कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा भी पूरी तरह ताला नहीं है क्योंकि 3000 से अधिक मामले ऐसे हैं जिनका अभी भी अस्पतालों में इलाज चल रहा है, हालांकि उनके पास अब किसी प्रकार की कमी नहीं है जिससे उनका इलाज बेहतर तरीके से हो पा रहा है।

यह भी पढ़े : जेएनयू की लाइब्रेरी खोलने की ज़िद में लोगों ने की तोड़फोड़, पुलिस ने दर्ज किया मामला

कितनी हुई जांच ?

दिल्ली में बीते 24 घंटों के दौरान 77,112 कोरोना सैंपल्स की जांच की गई है. जिनमें 56000 आरटीपीसीआर टेस्ट और 21,112 रैपिड एंटीजेन टेस्ट किए गए हैं. इसके साथ ही अब दिल्ली में कोरना टेस्ट की कुल संख्या 2,01,19,290 हो गई है.

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: