Delhi

दिल्ली में कोरोना से 235 लोगों की मौत, डेढ़ महीने बाद सबसे कम मामले आए सामने

राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई है मिली जानकारी की माने तो यह गिरावट डेढ़ सौ दिन बाद सबसे कम आई है अभी तक दिल्ली के अंदर कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अपना कहर मचा रहे थे हालांकि आप दिल्ली वासियों को आंकड़ों में गिरावट देख राहत की सांस मिल रही है वही घर में होम आइसोलेट लोगों को भी सरकार काफी फायदा पहुंचा रही है ऐसे में राजधानी में स्वस्थ होने वाले लोगों की दर भी बढ़ती दिख रही है।

यह भी पढ़े : सर्राफा कारोबारियों को बीआईएस में भी कराना होगा पंजीयन, ऑनलाइन पोर्टल जारी

235 people died

मिली जानकारी की माने तो बीते 24 घंटों में कुल 38469 मामले दर्ज किए गए वहीं 235 मरीजों ने संक्रमण के चलते अपना दम तोड़ दिया आपको बता दें कि स्वस्थ होने वालों की संख्या 9427 है। वहीं अगर राजधानी में टेस्ट की संख्या की बात करें तो अब तक 66573 टेस्ट किए गए हैं जिसमें से चार 678583 पीसीआर और बाकी एंटीजन टेस्ट हुए हैं। इन टेस्ट के बाद दिल्ली की पॉजिटिविटी दर 5.78 प्रतिशत पर पहुंच गई है। अब तक दिल्ली में कुल 1 करोड़ 84 लाख 74 हजार 59 टेस्ट हो चुके हैं। दिल्ली में प्रति लाख की आबादी पर 9 लाख 72 हजार 318 टेस्ट हुए हैं।

यह भी पढ़े : सर्राफा कारोबारियों को बीआईएस में भी कराना होगा पंजीयन, ऑनलाइन पोर्टल जारी

क्या है बेड के हाल ?

दिल्ली के अस्पतालों में बेड की बात करें तो कुल 24289 बेड में से 13368 बेड भरे हुए हैं और 10921 खाली हैं। वहीं डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर और कोविड हेल्थ सेंटर में क्रमशः 5639 और 503 बेड खाली हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: