India Rise Special

2024 लोकसभा चुनाव को लेकर निषाद पार्टी ने किया बड़ा ऐलान, जानिए Latest Update

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद

लखनऊ: निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद कहा है कि आगमी लोकसभा चुनाव में NDA की जीत सुनिश्चित करही हमारा लक्ष्य होगा। उन्होंने कहा कि हम लगातार अपने कार्यकर्त्ता एवं पदाधिकारियों को आगामी चुनावों को लेकर ट्रेन कर रहे हैं और प्रशिक्षण शिविर का भी निरंतर आयोजन किया जा रहा है।

डॉ. संजय निषाद ने बताया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में निषाद पार्टी की भूमिका को लेकर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से राय भी ली जा रही है।  उन्होंने बताया कि निषाद पार्टी ने तीन चरणों में लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार कि है। प्रथम चरण में निषाद पार्टी उत्तर प्रदेश की 27 मछुआ बहुलता वाली सीटों पर तैयारी करेगी। इन 27 लोकसभा क्षेत्रों में मछुआ समाज (केवट, मल्लाह, बिंद, धीवर, रैकवार, बाथम, तुरैहा, कश्यप, निषाद समेत 17 जातियों) के 4.5 लाख से अधिक मतदाता हैं, इन 27 सीटों पर बूथ कमेटी, ब्लॉक कमेटी को दुरुस्त कर मछुआ समाज को पार्टी और संगठन से जोड़ना है।

उन्होंने बताया कि बाकी 53 लोकसभा सीटों को दूसरे और तीसरे चरण में जोड़ा जाएगा, पहली प्राथमिकता के तौर पर प्रथम चरण की 27 लोकसभा सीटों पर विशेष तौर पर ध्यान दिया जाएगा। डॉ. निषाद ने बताया कि पार्टी अपने सिंबल पर गठबंधन में चुनाव लड़ेगी, साथ ही 2024 में निषाद पार्टी संसद में अपना सिंबल पहुचायेगी, नदियों के किनारे बसी 27 से अधिक लोकसभा NDA के पक्ष में तैयार की जाएगी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: