
इस साल नहीं होंगी मध्य प्रदेश बोर्ड की दसवीं की परीक्षाएं
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से मच रही तबाही को देखते हुए मध्य प्रदेश बोर्ड ने परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया है जिसके बाद मध्य प्रदेश बोर्ड की दसवीं की परीक्षाएं रोक दी गई है जानकारों की मानें तो इस साल दसवीं की परीक्षाएं नहीं होगी वही 12वीं की परीक्षा को भी लेकर कई बड़े फैसले हो सकते हैं हालांकि 12वीं की परीक्षाओं को लेकर अभी कोई अंतिम जानकारी नहीं दी गई है। 12वीं की परीक्षा फिलहाल अंतिम आदेश तक स्थगित बताई गई है।
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : शहरों में संक्रमण दर में आई गिरावट, ग्रामीण क्षेत्रों में 300 फीसद तक बढ़ी

कब होंगी परीक्षा
मध्य प्रदेश बोर्ड की 12वीं परीक्षाएं आयोजित करने की कोई तिथि अभी तय नहीं की गई है हालांकि संक्रमण के मामलों को देखते हुए स्थिति के अनुसार बार्बी परीक्षाओं की आयोजन के लिए करीब 20 दिन पहले ही घोषणा कर दी जाएगी माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शुक्रवार शाम इसका आदेश जारी करते हुए कहा कि कुरौना काल में छात्रों के एक स्थान पर जमा होने से उनके स्वास्थ्य के खतरे को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ : शहरों में संक्रमण दर में आई गिरावट, ग्रामीण क्षेत्रों में 300 फीसद तक बढ़ी
कैसे निकाला जाएगा दसवीं के छात्रों का रिजल्ट
मिली जानकारी की माने तो 10वीं को जो रेगुलर छात्र हैं उनके छमाही नतीजे, यूनिट टेस्ट और प्री बोर्ड के नम्बरों का एवरेज निकाल कर रिजल्ट बनाया जाएगा. स्वाध्यायी छात्रों को न्यूनतम उत्तीर्ण अंक यानी 33 अंक देकर पास किया जाएगा. इसके बाद भी यदि वो नम्बरों से संतुष्ट नहीं होंगे तो वो अगली परीक्षा दे सकेंगे.