
Startup: 20 हजार रुपये लगाकर घर में शुरू किया ये बिजनेस, अब सालाना है करोड़ों का टर्नओवर
हाईस्कूल में पढ़ाई करते-करते शुरू कर दिया चॉकलेट बनाने का बिजनेस
आमतौर पर चॉकलेट का स्वाद हर किसी को पसंद आता है, लेकिन चॉकलेट का अपना स्टार्टअप शुरू कर एक युवा ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है। इस युवा का नाम है- दिग्विजय सिंह। दिग्विजय जब 10वीं में पढ़ते थे तभी उन्होंने घर पर ही चॉकलेट बनाना शुरू कर दिया था। आज वे सालाना करोड़ों रुपये की कमाई कर रहे हैं।
दरअसल, दिग्विजय सिंह कोरोना काल में 10वीं क्लास पढ़ते में थे। ऐसे में जब लॉकडाउन लगा तो उन्होंने यूट्यूब के माध्यम से चॉकलेट बनाना शुरू कर दिया। दिग्विजय बताते हैं कि उन्होंने अपने घर के बेसमेंट में इनकी शुरुआत की थी। इसके बाद उन्हें बाजार से काफी अच्छा रिस्पांस मिला। इसके बाद उन्होंने साराम नाम से अपनी कंपनी डाल दी। देश के कई एयरपोर्ट और मुख्य फाइव स्टार होटल्स में भी उनकी चॉकलेट की खूब मांग है। वे न सिर्फ चॉकलेट बना रहे हैं बल्कि इसकी पैकेजिंग और सेलिंग भी ऑनलाइन माध्यमों से कर रहे हैं।
हर महीने कमा रहे 10-12 लाख रुपये
दिग्विजय ने अपनी इस चॉकलेट कंपनी की शुरुआत मात्र 20 हजार रुपये से की थी। इसके बाद इन्होंने चॉकलेट बिन से चॉकलेट बनाना शुरू किया। अब वे तीन तरह की चॉकलेट बना रहे हैं। इसमें डार्क चॉकलेट, मिल्क चॉकलेट और वाइट चॉकलेट हैं। इस बिजनेस के जरिए अब दिग्विजय हर महीने करीब 10 से 12 लाख रुपये कमा रहे हैं। साथ ही आसपास की करीब 15 महिलाओं को भी रोजगार दिया है। उन्होंने बताया कि उनकी पिछले साल दिवाली सीजन के मौके पर देश भर में सिक्योर मीटर कम्पनी के जरिए चॉकलेट सप्लाई हुई थी।