सीमा रक्षक बाबा हरभजन सिंह पर बनेगी फिल्म, आलिया भट्ट हो सकती हैं लीड रोल में
कोरोना संक्रमण के चलते शूटिंग बंद चल रही थीं लेकिन जुलाई की शुरुआत से कई फिल्मों की और टीवी
शो की शूटिंग का काम शुरु हो गया है। ऐसे में खबरें आ रही हैं कि ऑस्कर विजेता रेसुल पोकुट्टी फिल्मों में
अब प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू कर रहे हैं। रेसुल भारत चीन पर चल रहे सीमा तनाव को लेकर फिल्म बनाने जा
रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के लीड रोल के लिए आलिया भट्ट का नाम सामने आ रहा है। रेसुल पहली
फिल्म बतौर प्रोड्यूसर भारतीय सेना के जवान रहे बाबा हरभजन सिंह की जिंदगी पर आधारित है और स्टोरी
उनके इर्दगिर्द होगी। साथ ही इस फिल्म में जवानों और अधिकारियों की स्टोरी और देश के प्रति सेवा को
बखूबी दिखाया जाएगा।
फिलहाल अभी तक कास्ट और बाकी कलाकारों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं कि गई है। लेकिन
रेसुल के मुताबिक फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है और बाकी काम समय के मुताबिक होते रहेंगे।
बाबा हरभजन सिंह को लेकर उनका कहना है कि आज भी वो हमारी सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं।