Entertainment

दस फिल्म के 15 साल पूरे होने पर संजय दत्त ने किया ट्वीट

फिल्ममेकर अनुभव सिंह के डायरेक्शन में बनी फिल्म दस के आज 15 साल पूरे हो चुके हैं। फिल्म में कई
किरदार थे संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अभिषेक बच्चन, शिल्पा शेट्टी और पंकज कपूर ईशा देओल मुख्य
किरदार नें नजर आए थे।

 

साथ ही दिया मिर्जा, निनाद कमात एजेंट के किरदार में नजर आए थे। अनजजन श्रीवास्तव ने भी फिल्म में
अहम भूमिका निभाई थी।

खासतौर पर यह फिल्म मुकुल एस. आनंद के लिए ट्रिब्यूट की गई थी। जानकारी के मुताबिक साल 1977
इस वो इसी नाम की फिल्म को अधूरा छोड़ गए थे। हालांकि प्रोमो भी रिलीज हुए थे। जिसमें संजय दत्त,
शिल्पा शेट्टी, सलमान खान, विनोद खन्ना और रवीना टंडन थीं।

इस फिल्म का एक गाना सुनो गौर से दुनिया वालों आज भी 26 जनवरी 15 अगस्त पर बनाया जाता है।
हालांकि मुकुल एस. आनंद की यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई थी।

बता दें, अनुभव सिन्हा की दस फिल्म जो साल 2005 में रिलीज हुई थी उसका इस स्टोरी से कोई लेना देना
नहीं है। दोनों ही स्टोरी के प्लाट अलग हैं। 2005 में रिलीज हुई दस फिल्म ने पर्दे पर आते ही बॉक्स ऑफिस
पर खूब रंग जमाया था।

फिल्म के 15 साल पूरे होने और संजय दत्त ने ट्वीट कर लिखा है कि शूटिंग के समय काफी अच्छा लगा था।
हम सभी ने फिल्म के सेट पर काफी मस्ती की थी। यह कभी भी काम नहीं लगा। फिल्म से जुड़े सभी लोगों के
साथ अच्छा समय बीत था।

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: