
यूपी: बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि को लेकर सीएम योगी का आदेश – अधिकारी भ्रमण कर करें लोगों की मदद
बेमौसम हुई बारिश से फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर शासन को रिपोर्ट उपलब्ध कराएं जिससे इस संबंध में अग्रिम
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 3 दिनों से लगातार जारी बारिश और ओलावृष्टि को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह संबंधित जनपदों में पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करें और अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर क्षेत्र में राहत कार्य पर नजर रखें और बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित लोगों की मदद करें।
आपको बता देंगे राजधानी लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर बैठक करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि वही किसानों की बेमौसम हुई बारिश से फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर शासन को रिपोर्ट उपलब्ध कराएं जिससे इस संबंध में अग्रिम कार्रवाई की जा सके। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी अफसरों से कहा कि कोविड-19 चलती परिस्थितियों को देखते हुए सभी जिलों में तत्काल प्रभाव से रात्रिकालीन कर्फ्यू प्रभावी रूप से लागू किया जाए। वही 16 जनवरी तक भौतिक रूप से पठन-पाठन स्थगित रखा जाए।