
दरभंगा ब्लास्ट में एनआईए ने किया नया खुलासा, पाकिस्तान से जुड़े हैं तार
मुख्य साजिशकर्ता सलीम को बीमार होने की वजह से न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस ब्लास्ट की साजिश का खुलासा एक मोबाइल नंबर से हुआ।
बिहार के दरभंगा ब्लास्ट में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। दरभंगा ब्लास्ट में पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि पाकिस्तान के इशारे पर ये धमाका हुआ है, लेकिन अब यह धीरे-धीरे साबित भी हो रहा है। दरभंगा में 17 जून को कपड़े के पार्सल में धमाका हुआ था। अब इस बात की पुष्टि होती जा रही है कि पाकिस्तान के इशारे पर इस साजिश को अंजाम दिया गया था।
दरभंगा ब्लास्ट में उत्तर प्रदेश के कैराना से गिरफ्तार सलीम और कफील नाम के दो आरोपियों की बड़ी भूमिका थी। खबरों के मुताबिक, नासिर और इमरान को एनआईए की विशेष अदालत ने सात दिन की हिरासत में भेज दिया था। अब एनआईए की टीम दोनों को लेकर दिल्ली आ चुकी है। वहीं, शनिवार को एनआईए की टीम को कफील की भी छह दिन की रिमांड मिल गई।
हालांकि, मुख्य साजिशकर्ता सलीम को बीमार होने की वजह से न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस ब्लास्ट की साजिश का खुलासा एक मोबाइल नंबर से हुआ। एनआईए के मुताबिक, पाकिस्तान में इस साजिश का मास्टर माइंड इकबाल काना है। उसी के इशारे पर ये प्लान तैयार किया गया था। धमाके के लिए पाकिस्तान और लश्कर-ए-तैयबा की ओर से 1 लाख 60 हजार रुपये की फंडिंग की गई थी। लेकिन अगर ये लोग अपने मंसूबे में कामयाब हो जाते तो इन्हें करोड़ों रुपये की फंडिंग मिलती।