
कारोबारी के घर से 15 लाख की हुई चोरी,पुलिस जांच में जुटी
यूपी के मुरादाबाद जिले के गांव के बाहरी छोर पर बने कारोबारी के घर को चोरों ने निशाना बना लिया। नकाब लगाकर घर में दाखिल हुए चोरों ने नकदी, आभूषण समेत घर के अन्य सामान को चोरी कर लिया। इस दौरान घर में रखे लाइसेंसी रिवाल्वर के 45 कारतूस भी चोर चोरी करके ले गए। पुलिस व डॉग स्क्वायड टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
थाना क्षेत्र के गांव पारा खालसा निवासी हरिदत्त शर्मा गांव में ही सीमेंट, बजरपुट, रोड़ी, खल- चोकर की बड़ी दुकान चलाते हैं। इसके अलावा वह किसान भी हैं। घर गांव के बाहरी छोर पर बना हुआ है। देर रात परिवार के लोग घर में सो रहे थे। इस दौरान खेत की दिशा से घर की दीवार में नकब लगाकर चोर अंदर घुस आए। हरिदत्त ने बताया कि चोर यहां से सोने के छह चूड़ी, कानों की झुमकी, दस अंगूठी, दो सोने की चैन व एक लाख बीस हजार की नकदी सहित 15 लाख का माल चोरी कर ले गए। इसके अलावा चोर घर में रखे लाइसेंस रायफल के 45 कारतूस भी चोरी कर अपने साथ ले गए।
सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौका मुआयना कर पीड़ित परिवार से पूछताछ की। घर की सेफ से टीम ने मास्टर चाबी बरामद की है। पीड़ित द्वारा कार्रवाई के लिए तहरीर दी गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक जयवीर सिंह ने बताया कि चोरी की घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्दी घटना का खुलासा किया जाएगा।