
उत्तराखंड में कोरोना का जारी है कहर, 24 घंटे में सामने आए संक्रमण के 1413 मामले
उत्तराखंड। उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे है। बीते 24 घण्टों में कोरोना के 1413 मामले सामने आए है। वही कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है। वही उत्तराखंड में संक्रमित 482 लोग ठीक हुए हैं। 14118 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। कुल संक्रमितों की संख्या 350885 हो गई है।
विधानसभा चुनाव के बीच कोरोना तेजी से फैल रहा है। बीते रविवार को उत्तराखंड में 24 घण्टों में संक्रमण के 1413 मामले दर्ज किए गए। वही राजधानी देहरादून में 505 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। नैनीताल में 139, हरिद्वार में 299, पिथौरागढ़ में 08, अल्मोड़ा में 21, ऊधमसिंह नगर में 203, चंपावत में 12, टिहरी में 22, उत्तरकाशी में 08, बागेश्वर में 03, पौड़ी में 147, चमोली में 34, रुद्रप्रयाग में 12 संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या घटी है। राज्य में कुल 332655 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी दर 94.80 प्रतिशत दर्ज की गई। कुल मृतकों की संख्या 7424 हो गई है।