गृह मंत्री और जल संसाधन मंत्री की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि “आज मेरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्यलाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरे और मेरे परिजनों के को ढाढस बंधाया उन सभी का हृदय से आभार करता हूं। डॉक्टर्स की सलाह पर कुछ दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूंगा।
आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूँ और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्यलाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढाढस बंधाया उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ।
डॉक्टर्स की सलाह पर अभी कुछ और दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूँगा।— Amit Shah (@AmitShah) August 14, 2020
बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने 2 अगस्त को ट्वीट कर बताया था कि उन्हें कोरोना संक्रमण हुआ है। उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था।
साथ ही मध्यप्रदेश के जल मंत्री तुलसीराम सिलावट के 17 दिन चले कोरोना इलाज के बाद उन्हें शुक्रवार को छुट्टी मिल गई है। कोरोना को मात दे अब जल मंत्री घर जा रहे हैं। सिलावट अपने शहर में निजी अस्पताल में भर्ती थे।
डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टॉफ मानवता के लिए
कोरोना से जंग लड़ रहे है। अस्पताल से छुट्टी होने के बाद सबसे पहले उन सभी सेवाभावी डॉक्टर्स, नर्स और अन्य मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टॉफ का आभार व्यक्त किया जिन्होंने निस्वार्थ भाव से सेवा की। आप सबका फिर से आभार, शुक्रिया, धन्यवाद।
🙏 pic.twitter.com/3yG8OsOsKj— Tulsi Ram Silawat (@tulsi_silawat) August 14, 2020
शिवराज सरकार के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने डॉक्टर्स का आभार व्यक्त किया है। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उन्होंने कहा कि अधिक ऊर्जा के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सांवेर की जनता की सेवा करूंगा। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सिलावट 6 से 7 दिनों तक घर में क्वारंटीन रहेंगे।