
यूपी विधानसभा चुनाव चल रहा है। दो चरणों का मतदान हो चुका है और अभी पांच चरणों का मतदान होना बाकी है। बीजेपी चुनाव में अपने वोटरों को साधने के लिए दिनरात मेहनत कर रही है। महानगर के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में दिन भर बीजेपी की गहमागहमी रही। तीनों बीजेपी प्रत्याशियों ने अपने-अपने क्षेत्र के कई इलाकों में डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाया।
दक्षिणी के प्रत्याशी नीलकंठ तिवारी ने लोगों से मुलाकात करके बीजेपी को वोट देने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता भी घोषणा पत्र लोगों को बांटते नजर आए। इस विधानसभा में बीजेपी की कड़ी टक्कर सपा से है। समाजवादी पार्टी ने इस विधानसभा क्षेत्र से कामेश्वर दीक्षित को चुनावी मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता गौरव कपूर की पत्नी मुदिता कपूर को दक्षिणी से प्रत्याशी बनाया है।
शहर उत्तरी के बीजेपी प्रत्याशी रविंद्र जायसवाल ने सारनाथ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया। बीजेपी ने 8 बार इस सीट पर जीत दर्ज की है। तो वहीं सपा ने भी 4 बार इस सीट पर जीत दर्ज की है। यहां से सपा ने अशफाक अहमद को प्रत्याशी बनाया है। वहीं कांग्रेस ने सफीउर्रहमान अंसारी की पत्नी गुलराना तबस्सुम को टिकट दिया है।
कैंट सीट की बात करें तो कैंट से बीजेपी प्रत्याशी सौरभ श्रीवास्तव रोज सुबह एक-एक वार्ड में जनसंपर्क अभिायान चला रहे हैं। इस विधानसभा को बीजेपी के मजबूत गढ़ के रूप में भी माना जाता हैं। सपा ने महिला प्रत्याशी पूजा यादव को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने पूर्व सांसद राजेश मिश्र को मैदान में उतारा है।