
पंड्या की नाराजगी के बाद बड़ा एक्शन, इकाना स्टेडियम के पिच क्यूरेटर पर गिरी गाज
इस बात को गंभीरता से लेते हुए यूपी क्रिकेट एसोसिएशन ने इकाना के पिच क्यूरेटर सरेंद्र यादव को हटा दिया है।
लखनऊ: लखनऊ की भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में बीती 29 जनवरी को टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला खेला गया था। हालांकि, पिच ज्यादा टर्निंग होने के कारण यह मैच काफी लो स्कोरिंग मैच रहा था, जिस कारण भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने मैच के बाद इसे खराब पिच बताया था। इस बात को गंभीरता से लेते हुए यूपी क्रिकेट एसोसिएशन ने इकाना के पिच क्यूरेटर सरेंद्र यादव को हटा दिया है।
दरअसल, भारत-न्यूजीलैंड मैच के बाद कप्तान पंड्या ने इकाना पिच को टी-20 मैच के लिए खराब बताया था। इसके बाद पिच क्यूरेटर को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने भी क्यूरेटर पर सवाल खड़ा कर दिया। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पिच क्यूरेटर सुरेंद्र यादव पर एक्शन लेते हुए उन्हें इस पद से हटा दिया गया है।
संजीव अग्रवाल को सौंपी गई जिम्मेदारी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मौजूदा पिच क्यूरेटर को हटाकर संजीव कुमार अग्रवाल को इकाना का नया पिच क्यूरेटर बनाया गया है। यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि संजीव काफी अनुभवी पिच क्यूरेटर हैं और हम एक माह के अंदर परिस्थितियों को बदलने का प्रयास करेंगे।
बता दें कि इससे पहले संजीव अग्रवाल ने बांग्लादेश में पिचें तैयार की हैं। हालांकि, बीते साल उन्हें वहां से हटा दिया गया था और अब उन्हें चीजों को ठीक करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह अनुभवी BCCI क्यूरेटर तपोश चटर्जी के साथ मिलकर काम करेंगे। फिलहाल, अभी इकाना स्टेडियम में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं है। अब यहां महिला IPL के मैच खेले जा सकते हैं। ऐसे में संजीव अग्रवाल के पास पिच को ठीक करने का पर्याप्त समय होगा।