
UP :मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हो सकती हैं अनुप्रिया पटेल
7 जुलाई यानि कल होने वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में भाजपा की सहयोगी अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल को भी जगह मिल सकती है। आगामी यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी अपनी रणनीति के तहत सहयोगी दलों को साधने में जुटी है।
अपना दल (S) मोदी कैबिनेट व योगी कैबिनेट में प्रतिनिधित्व का दबाव बनाए हुए है। पिछले महीने अनुप्रिया केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिल भी चुकी हैं। योगी कैबिनेट विस्तार के फिलहाल आसार नहीं लग रहे हैं। ऐसे में अनुप्रिया को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होना करीब-करीब तय माना जा रहा है।
आपको बता दे कि 2014 में जब मोदी सरकार बनी थी तब अनुप्रिया को केंद्रीय मंत्रिमंडल में स्वास्थ्य राज्यमंत्री बनाया गया था, लेकिन 2019 में जब दूसरी बार मोदी सरकार बनी तो अपना दल (एस) को मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया।
प्रदेश की योगी सरकार के 2019 में हुए विस्तार में भी अपना दल (एस) का कोटा नहीं बढ़ा था। प्रदेश सरकार में नौ विधायकों वाले अपना दल (एस) कोटे से अभी एक ही मंत्री है। अनुप्रिया अपने दल से दो मंत्री बनवाना चाहती हैं, लेकिन बीजेपी की ओर से कोई संकेत न मिलने से वह खुश नहीं हैं।
हालांकि अनुप्रिया ने सार्वजनिक रूप से मोदी या योगी सरकार पर कभी हमला नहीं बोला, लेकिन विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही वह सक्रिय हो गई हैं। अनुप्रिया बीजेपी के शीर्ष नेताओं पर खुद को केंद्रीय मंत्रिमंडल तथा अपने एमएलएसी पति आशीष पटेल को योगी मंत्रिमंडल में शामिल करने का दबाव बनाए हुए हैं।