
लखनऊः अखिलेश ने बीजेपी की पहली उम्मीदवारों की सूची पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश ने सबसे पहले कहा हम अब बीजेपी के किसी मंत्री और विधायक को पार्टी में नहीं लेंगे। बीजेपी जिसका टिकट काटना हो काटे।
बीजेपी ने पहले ही योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर भेज दिया। वह पहले से ही गोरखपुर में है। उनको बधार्ई। योगी जी का पहले से टिकट करवा दिया गया है। योगी जी बीजेपी के सदस्य नहीं हैं।
हमने अपने कार्यालय में नोटिस लगवा दिया गया है। सभी को कोविड के नियमों का ध्यान में रखना हैं।