EntertainmentPolitics

महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे ने सलमान ख़ान के इस नेक काम के लिए ट्वीटर पर किया धन्यवाद

Covid-19 के चलते बॉलीवुड स्टार ने मदद का हांथ बढ़ाया है, पहले अक्षय कुमार, सोनू सूद, अमिताभ बच्चन, और भाईजान सलमान ख़ान.

वैसे तो भाईजान हमेशा ही किसी न किसी तरह से जरूरतमंद लोगों की मदद करते आ रहे हैं. बता दें कि कोरोना वायरस के चलते भाईजान यानी सलमान ख़ान ने समाज के लिए मदद का हांथ बढ़ाया है. उन्होंने हाल ही में अपना नया ब्रांड पर्सनल केअर  “FRSH”  लॉन्च  किया साथ ही फ्रंट लाइन योद्धा,  मुंबई के योद्धाओं के लिए अपना समर्थन देते हुए सैनिटाइजर दान में दिए हैं.

साथ ही इस परिस्थिति को देखते हुए सलमान ने अपने ब्रांड के 1 लाख सैनिटाइजर मुंबई पुलिस विभाग को दिए हैं. उनकी इस मदद से ट्वीटर पर तो उनके फैंस उनकी सराहना कर रहे हैं, लेकिन महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे ने भी ट्वीटर पर ट्वीट कर उन्हें धन्यवाद किया ट्वीट में लिखा था कि  “धन्यवाद सलमान खान कोरोना जंग के खिलाफ  आपने मुंबई पुलिस को 1 लाख सैनिटाइजर दान में दिए हैं”

आपको बता दें कि वैसे तो हर साल ईद के मौके पर भाईजान की फिल्म रिलीज होती है. जिससे वो अपने फैंस को ईदी दे सकें लेकिन इस बार ये पॉसिबल नहीं था तो सलमान भाई ने इस बार 25000 लोगों को शीरखुरमा रेसिपी दान में दी. इस मुश्किल समय मे सलमान लगातार खाना बटवा रहे हैं.

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: