
क्या कश्मीर से हटा दिया जाएगा अनुच्छेद 370 या फिर रहेगा लागू, सुप्रीम कोर्ट बताया जल्द…
जम्मू कश्मीर : सुप्रीम कोर्ट अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने के केंद्र के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं को जल्द लिस्टेड करने की याचिका पर विचार करेगा।
जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाली याचिका को लेकर चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा की पीठ ने कहा कि, हम जांच करने के बाद ही एक तारीख देंगे। क्योंकि, सुनवाई के लिए शीर्ष अदालत को फिर से पांच न्यायाधीशों की पीठ गठित करनी होगी।
ये भी पढ़े :- एलन मस्क से छीना विश्व का सबसे अमीर व्यक्ति होने का ताज, जानिए कौन हैं अब दुनिया का सबसे रईस शख्स
गौरतलब है कि, इससे पहले 25 अप्रैल और 23 सितंबर को तत्कालीन सीजेआई एन वी रमना की अध्यक्षता वाली पीठ ने अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने के केंद्र के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध होने पर सहमत हुई थी।