कारोबार

एप्पल का मार्किट कैप 2 ट्रिलियन डॉलर पहुंचा, दो साल में दोगुना हुआ वैल्यूएशन

लग्जरी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल ने 2 ट्रिलियन डॉलर की मार्किट कैपिटलाइजेशन के आंकड़ें को पार कर लिया है। यह मुकाम हासिल करने वाली अमेरिका की पहली कंपनी है। बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार खुलते ही कंपनी ने इस आंकड़े को छुआ, इस दौरान एप्पल का शेयर 467.77 डॉलर पहुंचा। कंपनी ने दो साल पहले ही 1 ट्रिलियन डॉलर का मार्किट कैप हासिल किया था।

iphone market value the india rise news


iPhone बनाने वाली यह पहली यह कंपनी 12 दिसंबर 1980 को पब्लिक हुई थी। इस बाद कंपनी का शेयर 76,000 परसेंट चढ़ चुका है।

 

पिछले महीने सऊदी अरामको को पीछे छोड़ा था

31 जुलाई को एप्पल ने सऊदी अरामको को पीछे छोड़कर दुनिया की सबके मूल्यवान कंपनी बन गई है। Covid-19 महामारी के बावजूद एप्पल कंपनी के शेयर की वैल्यू बढ़ती दिख रही है। रिवेन्यू में 10 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि हुई थी। कोरोना महामारी कर चलते एप्पल का रिटेल स्टोर बंद रहा, लेकिन ऑफलाइन विक्री में अच्छी वृद्धि हुई। बात दूसरी कंपनियों की करें तो इस समय ट्रिलियन डॉलर के साथ वैल्यूएशन बनाने वाली कंपनियां अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट और अल्फाबेट हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: