दिल्ली में युवक की चाकू से गोदकर हत्या , सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
दिल्ली । साउथ दिल्ली के संगम विहार कालोनी दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है । दरअसल , साउथ दिल्ली में एक युवक ने बीच सड़क पर एक युवक की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामले की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है। .
जानकारी मिलते ही पुलिस मौकाए वारदात पर पहुंची । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है।पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभियुक्त अभी फरार है।
इस पूरी घटना को देर शाम नेब सराय थाना इलाके के संगम विहार एल ब्लॉक में अंजाम दिया गया। हत्यारों ने मृतक के ऊपर कई बार चाकू से हमला किया है। लेकिन भीड़ को अपनी तरफ आता देख आरोपी मौकाए वारदात से फरार हो गए। मृतक का नाम इमरान बताया जा रहा है। वह संगम विहार का ही रहने वाला है। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।
अभी तक मृतक इमरान के परिवार वालो को अभी इस घटना की कोई जानकारी नहीं दी गयी है। किस बात को लेकर इमरान और उन लड़कों विवाद हुआ । यह जानकारी वहां मौजूद लोगों से प्राप्त हुई है। हालांकि पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।