ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत , गुरुग्राम से दिल्ली तक बिखरे मिले शरीर के टुकड़े
गुरुग्राम में एक व्यक्ति के एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई है। दरअसल, ये मामला दिल्ली के पास गुरुग्राम के बजघेड़ा फ्लाईओवर के पास रेलवे लाइन का है। जहां रेलवे लाइन के निकट से एक व्यक्ति का कटा हुआ हाथ बरामद किया गया है। जिसके बाद से इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है।
बता दें, मौके पर पहुंची जीआरपी और पुलिस ने कटे हुए हाथ को फ्लाईओवर के नीचे से बरामद किया जिसे कुत्ते नोच रहे थे और बुरी तरह खा रहे थे। इसके बाद जीआरपी और पुलिस ने लाश के अलग-अलग टुकड़ों को गुरुग्राम से लेकर दिल्ली तक के रेलवे ट्रैक से बरामद किया और ऐसी निर्दयी घटना को देखकर चक्ति रह गई। बता दें पुलिस ने अपने बयान में यह बताया है कि उन्होंने लाश के अलग-अलग टुकड़ों को रेलवे लाइन पर कई किलोमीटर दूर से बरामद किया है क्योंकि लाश के परखच्चे उड़ चुके थे। साथी उन्होंने ये भी कहा कि पुलिस मृतक की पहचान करने में जुट गई है। मृतक के हाथ पर बने फूल जैसे टैटू के जरिये पुलिस युवक की पहचान कराने में लगी हुई है।
जीआरपी का कहना है कि युवक ने या तो खुदकुशी कर अपनी जान ली है नहीं तो गलती से ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है। वहीं पुलिस का कहना है कि ट्रेन की चपेट में आए युवक के शरीर की धज्जियां उड़ गई थी, जिसे कुत्ते खा रहे थे।