India Rise Special
झज्जर में युवकों पर गोली से हमला, वजह जान हो जाएंगे हैरान?
झज्जर। झज्जर के बादली में अपने घर के बाहर बैठे दो युवकों पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोलियों से हमला कर दिया। यह हमला इतना भयंकर था कि पीड़ित कपिल की मौके पर ही मौत हो गई, वही कृपाल भी बुरी तरह से जख्मी हो गया। कपिल को शव को सिविल अस्पताल ले जाया गया, वही घायल कृपाल को उपचार हेतु भर्ती करवाया गया है।
वारदात की जनाकारी मिलते ही मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे कप्तान वसीम अकरम और थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल अभी तक इस हमले की वजह साफ नहीं हुई है।