
बलरामपुर में रहस्यमय बुखार ने दी दस्तक , कई लोगों की मौत
7 बच्चों समेत 9 लोगों की मृत्यु
बलरामपुर : यूपी के बलरामपुर जिले के बलिया थाना क्षेत्र के मोतीपुर गांव में रहस्य में वायरल बुखार के कारण 9 लोगों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि गांव में अभी भी कई दर्जन लोग बीमार हैं जिन का इलाज लगातार जारी है वही गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम लापरवाही करने और समय पर इलाज न करने का आरोप लगा है। हरैया सतघरवा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सीएससी मोतीपुर गांव में इस वक्त मातम का माहौल छाया हुआ है जिसमें अभी तक 7 बच्चों समेत 9 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने मामले का संज्ञान लिया है सीएमओ सुशील कुमार ने स्वास्थ्य अधिकारी के साथ काम कर रहे हैं लेकिन ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शुरुआती मामले आने पर स्वास्थ्य विभाग में उसे हल्के में लिया अव्वा बीमारी फैलती चली गई।
सीएमओ सुशील कुमार ने बताया कि गांव में स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी समेत आशाएं नाम और डॉक्टर को तैनात कर दिया गया है किसी बच्चे या बुजुर्ग को ज्यादा समस्या होती तो उसे एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय भिजवाया जाएगा जब तक गांव में या बीमारी का माहौल बना रहेगा तब तक स्वास्थ विभाग की टीम यहां लगातार कैंप लगाती रहेगी और लोगों को इलाज मुहैया कराती रहेगी।