
जैकब जुमा की कैद पर बवाल जारी, 70 लोग गंवा चुके हैं जान
बता दें कि भ्रष्टाचार के मामले में अदालत में पेश नहीं होने के कारण देश की शीर्ष कोर्ट ने उन्हें 15 माह जेल की सजा सुनाई थी।
दक्षिण अफ्रीका में पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा की कैद पर बवाल जारी है। दक्षिण अफ्रीका में लूटपाट, आगजनी की घटनाएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। इन घटनाओं में अब तक कुल 70 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। बता दें कि कोर्ट की अवमानना में जैकब जुमा को जेल हुई थी। वहीं दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने जैकब जुमा की सजा के विरोध में हो रहे हिंसक विरोध-प्रदर्शनों की निंदा की है।
उन्होंने कहा कि प्रदर्शन करने का हक सभी को है, लेकिन इसे शांतिपूर्ण तरीके से करना चाहिए। बता दें कि भ्रष्टाचार के मामले में अदालत में पेश नहीं होने के कारण देश की शीर्ष कोर्ट ने उन्हें 15 माह जेल की सजा सुनाई थी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को अपनी गिरफ्तारी दी। जुमा की हिरासत के बाद उनके समर्थक जमकर बवाल मचा रहे हैं। जुमा के समर्थक बेकाबू हो गए हैं और ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। डरबन के मॉल में लूटपाट हुई, जिसे जो मिल रहा उसे लिए भाग गया।
आग लगने से डरबन की सिटी लाइफ बिल्डिंग धुएं से घिर गई है। बीते मंगलवार को भी प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर रास्ते रोके और वाहनों को जलाया। जबकि कई जगहों पर दुकानों को भी लूटा गया। दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रीय रक्षा बल (एसएएनडीएफ) के मुताबिक, उसने कानून प्रवर्तन एजेंसियों की मदद के लिए मिले अनुरोध के बाद सैन्य तैनाती की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
वहीं दक्षिण अफ्रीका पुलिस ने रविवार को कहा कि इन मामलों में कम से कम 62 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हिंसा में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस मेजर जनरल मथापेलो पीटर्स के अनुसार, जोहानिसबर्ग के करीब एलेक्जेंड्रा और ब्रैमली में कई सौ लोगों ने कई दुकानों को लूटपाट कर जला दिया था।
यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार पर ट्वीट कर राहुल निकाल रहे अपनी भड़ास, कहा- पलभर में सब मिटाया