
लखनऊ: भगवान परशुराम और पूर्व मुख्यमंत्री की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
090 चौराहे पर लगाने की योजना थी लेकिन कारण बस इससे दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया जा रहा है।
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के लिए आगामी 2 दिन बेहद खास होंगे। राजधानी में जहां एक तरफ भगवान परशुराम (parashuram)जी की संगमरमर निर्मित प्रतिमा लगेगी तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह (kalayansingh)की आमद कब तक मैं भी लगेगी। नगर निगम ने दोनों प्रतिमाओं को लगाने की तैयारी शुरू कर दी। बता दें कि भगवान परशुराम की प्रतिमा बुद्धेश्वर मंदिर में लगेगी तो कल्याण सिंह की प्रतिमा हजरतगंज (hazratganj)से लेकर गोमती नगर के किसी भी पार्टी में लगाने की योजना है। जानकारी के मुताबिक पहले या प्रतिमा 1090 चौराहे पर लगाने की योजना थी लेकिन कारण बस इससे दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया जा रहा है।
जम्मू कश्मीर : नौशेरा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, LOC पर घुसपैठ कर रहे 2 आतंकी ढेर
गौरतलब है कि भगवान परशुराम जी की प्रतिमा संगमरमर से मनाई गई है जो 8 फीट ऊंची है। भगवान परशुराम की प्रतिमा 28 अगस्त को स्थापित की जाएगी वहीं 25 अगस्त से स्थापना पूजन होगा। मूर्ति स्थापना पूजन का शुभारंभ महापौर संयुक्ता भाटिया करेंगी जब की मूर्ति का अनावरण 28 अगस्त को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह(rajnath singh) करेंगे।
27 अगस्त को होगा पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की प्रतिमा का लोकार्पण
गौरतलब है कि 12 फीट ऊंची कॉपर की बनी पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की प्रतिमा का लोकार्पण राजनाथ सिंह 27 अगस्त को करेंगे। इसके लिए नगर निगम ने नव 1090 चौराहे के पास की जगह को चिन्हित किया गया है।बता दें कि 21 अगस्त को पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की पुण्यतिथि थी लेकिन इस दिन कैंसर संस्थान में भी कार्यक्रम रखा गया था।
कल्याण सिंह का लखनऊ से था खासा लगाव
आपको बता दें कि दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का लखनऊ के कार्यकर्ताओं से खासा लगाव था यही कारण है कि उनके निधन की सूचना पर माल एवेन्यू मार्ग कार्यकर्ताओं से भर गया था।