
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सियासी गर्मी आज दिन में दिन तेज होती जा रही है। इसी क्रम में कांग्रेस का दामन छोड़ साइकिल पर सवार हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े मुस्लिम नेता इमरान मसूद आप बीच मझधार में फंस गए हैं। बता दें कि उन्हें ना तो समाजवादी पार्टी से अब तक टिकट मिला है और ना ही उन्हें मिलने की कोई संभावना है।
आपको बता दें कि इमरान मसूद के टिकट ना मिलने के साथ ही इस बात की भी चर्चा तेज हो गई है कि वह समाजवादी पार्टी छोड़ हाथी पर सवार हो सकते हैं यदि वह हाथी में नहीं सवार होते हैं तो पुणे एक बार फिर अपने पुराने ठिकाने कांग्रेस पर ही वापसी करेंगे। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव नहीं चाहते हैं कि इमरान मसूद पार्टी छोड़कर जाएं खबर है कि भविष्य में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर उन्हें कोई बड़ा पद दिया जा सकता है लेकिन इमरान मसूद फिलहाल सभी संभावनाओं को टटोल रहे हैं।