
TrendingUttar Pradesh
यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए योगी सरकार की पहल, जारी किया हेल्पलाइन नंबर
यूपी के नागरिकों के लिये हेल्पलाइन नम्बर 9454441081 जारी किया है
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने यूक्रेन में फंसे यूपी के नागरिकों के लिये हेल्पलाइन नम्बर 9454441081 जारी किया है। जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर यूक्रेन में फंसे भारतीयों की जानकारी सरकार को दी जा सकेगी।
यूपी सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए कहा है कि, यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए प्रयास कर रही है। उन्हें जल्द ही सुरक्षित वापस लाया जाएगा। विदेश मंत्रालय लगातार यूक्रेन में भारतीय दूतावास के संपर्क में है। जिससे यूपी सरकार भी संपर्क बनाए हुए है।
यूपी सरकार ने राहत आयुक्त एवं सचिव राजस्व विभाग रणवीर प्रसाद को नोडल अधिकारी बनाया गया है। यूपी सरकार भारतीयों को लाने के लिए लगातार काम रही है। राज्य कंट्रोल रूम 24 घंटे हेल्पलाइन सेवा देगी।