योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
योगी मंत्रिमंडल के सभी मंत्री शामिल होंगे। सरकार के 100 दिन के कामकाज के
बैठक में सिंचाई विभाग समेत कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में 8 राजधानी स्थित लोक भवन में कैबिनेट बैठक आयोजित की गई है। बैठक सुबह 11:00 बजे लोक भवन में होगी। योगी सरकार की इस बैठक में उत्तर प्रदेश के विकास और आगामी कार्य योजना को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास होने की उम्मीद जताई गई है बैठक में स्वास्थ्य शिक्षा, पंचायती राज, ग्राम विकास, नगर विकास सहित कई विभागों के प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है।
खुशखबरी ! ‘दंगा मुक्त हुआ यूपी’! NCRB रिपोर्ट में हुआ खुलासा
गौरतलब है कि बैठक में योगी मंत्रिमंडल के सभी मंत्री शामिल होंगे। सरकार के 100 दिन के कामकाज के बाद आगामी 6 महीने की कार्ययोजना पर चर्चा होगी। वहीं प्रदेश में आगामी कार्ययोजना बनाए जाने को लेकर रणनीति पर भी चर्चा होगी इसके अलावा मंत्रियों से जिलों में शुरू किए गए दौरे के दौरान अनुभव को भी लिया जाएगा इससे कामकाज को आगे चलकर और बेहतर पारदर्शी बनाया जा सके।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कैबिनेट मीटिंग में अयोध्या काशी मथुरा को लेकर प्रस्ताव पास हो सकता है। वहीं स्वास्थ्य शिक्षा और इंडस्ट्री के प्रस्ताव भी शामिल किए जा सकते हैं। कैबिनेट बैठक में किसानों के हितों को देखते हुए सिंचाई विभाग से जुड़े प्रस्तावों पर मुहर लगाई जा सकती है।