
हमीरपुर : उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा चलाई जा रही विकास रथ यात्रा के दौरान अखिलेश यादव ने हमीरपुर में कहा कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही वह बुंदेलखंड में सरसों तेल का संयंत्र लगाएंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि कि बुंदेलखंड तिल और सरसों का अधिक मात्रा में उत्पादन करने में सक्षम है इसलिए यहां संयंत्र लगाना एक अवसर होगा और इसको ब्रांड बनाएगी क्योंकि विदेश में जो सरसों के तेल में जो मिलावट आ रही है वह रोका गरीब जनता को शुद्ध सरसों का तेल मिल सके।
वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार ने किसानों को बर्बाद करके पता नहीं किसके लिए दूध महंगा कर रही है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। बढ़ती तेल की कीमतों और महंगाई के चलते आम आदमी पर बोझ बढ़ रहा है। वास्तव में सरकार ने उन्हें सब कुछ सिखा दिया है क्योंकि महंगाई से कराती जनता की पुकार सरकार को सुनाई नहीं दे रही।
बता दें कि कुरारा पहुंची विजय रथ यात्रा के दौरान अखिलेश यादव ने जनता का आशीर्वाद स्वीकार किया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी कि नाकामियों और अपनी पार्टी के वादों से जनता को रूबरू किया।