TrendingUttar Pradesh

GIS 2023 के लिए लखनऊ तैयार: 16 देशों से आएंगे मेहमान, दो करोड़ लोगों को मिलेगा रोजगार

-अवध बिहार योजना में मेहमानों के लिए तीन टेंट सिटी, जिसमें 750 स्वीट्स में पांच सितारा होटल का अहसास

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश की राजधानी में 10 से 12 फरवरी तक होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) की तैयारी पूरी हो चुकी है। इसका आयोजन वृंदावन कॉलोनी स्थित डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में होगा। यहां 25 हजार वर्गमीटर में पांच बड़े पंडाल और टेंट सिटी बसाई गई है, जिन्‍हें फाइव स्‍टार होटल की तर्ज पर बनाया गया है। जहां 16 देशों से आने वाले विदेशी मेहमान ठहरेंगे। इस इंवेस्‍टर्स समिट में 304 कंपनियां 25 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेंगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्‍लोबल इंवेस्‍टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे। उनके साथ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्‍यमंत्री योगी कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे। अभी तक ये कार्यक्रम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होता था, लेकिन ये जगह 15 हजार लोगों के लिए छोटी पड़ रही थी। इस कारण कार्यक्रम को वृंदावन कॉलोनी स्थित डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में शिफ्ट किया गया।

शुक्रवार सुबह 10 बजे लखनऊ पहुंचेंगे पीएम मोदी  

ग्‍लोबल इंवेस्टर्स समिट और जी-20 शिखर सम्‍मेलन को लेकर सड़क, चौराहा, ट्रैफिक लाइट सहित पर्यटन स्थल को लगभग 130 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। इस दौरान नगर निगम, लेसा, एलडीए, लोक निर्माण विभाग, पर्यटन सहित सभी प्रमुख विभाग लगाए गए। वहीं, पीएम मोदी लखनऊ में लगभग दो घंटे 40 मिनट तक रहेंगे। बताया जा रहा है कि वे 10 फरवरी की सुबह 9:30 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से सुबह 10 बजे वृंदावन कॉलोनी स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे और लगभग डेढ़ घंटे कार्यक्रम में रहेंगे। उसके बाद 11:30 बजे तक अमौसी एयरपोर्ट से रवाना होंगे और 12:10 बजे पर दिल्ली चले जाएंगे।

16 देश के प्रतिनिधियों के आने की संभावना

ग्‍लोबल इंवेस्‍टर्स समिट को लेकर यूपी सरकार के मंत्रियों के साथ अधिकारियों ने 16 अलग-अलग देशों का दौरा किया था। ऐसे में उम्मीद है कि सभी देश के लोग इस कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने आएंगे। इसके अलावा सभी केंद्रीय मंत्रियों और देश के सभी बड़े उद्योगपतियों को बुलाया गया है। जिन 16 देशों से लोगों के आने की संभावना है, उनमें संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), जर्मनी, जापान, थाईलैंड, साउथ अफ्रीका, मैक्सिको, ब्राजील, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड, कनाडा, बेल्जियम एवं अर्जेंटीना जैसे शामिल हैं।

तीन दिन के लिए बसाई गई टेंट सिटी

वृंदावन कॉलोनी स्थित डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में आने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए पूरी टेंट सिटी बसाई गई है। पांच बड़े पंडाल बनाने के अलावा लगभग 750 लोगों के ठहरने के लिए पांच स्‍टार होटल की तर्ज पर टेंट सिटी बसाई गई है। इसको अयोध्‍या, काशी, प्रयागराज जैसे शहरों का रूप दिया गया है।

304 विदेशी कंपनियां करेंगी निवेश, इनके आएंगे प्रतिनिधि

बताया जा रहा है कि जीआईसी में लगभग 304 विदेशी कंपनियां निवेश कर सकती हैं। भारत आने वाली कंपनियों में यूएस की 53, संयुक्त अरब अमीरात की 16, जर्मनी व आस्ट्रेलिया की 15-15, ब्राजील व इजरायल की 14-14, फ्रांस व दक्षिण अफ्रीका की 13-13, नीदरलैंड व जापान की 12-12, दक्षिण कोरिया व बेल्जियम की 10-10, मैक्सिको की 9, स्वीडन व मॉरिशस की 8-8, कनाडा की 7 कंपनी शामिल हैं। कार्यक्रम में गूगल, रोल्स रॉयस, एप्पल, सुजकी, अमेजॉन, वालमार्ट, जॉनसन एंड जॉनसन,. मर्क, फाइजर, मर्सिडीज, फिलिप्स व लॉरेल आदि कंपनियों के प्रतिनिधि जीआईसी में शामिल होंगे। चार लाख करोड़ रुपये के विदेशी निवेश का लक्ष्य है, जिसके लिए 20 सेक्टर्स की निवेश नीतियां बनाई गई हैं।

दो करोड़ रोजगार पैदा होने की संभावना

बताया जा रहा है कि जितने MOU साइन हुए हैं, अगर वह सभी प्रोजेक्ट सही तरीके से कराए तो आने वाले दिनों में लगभग दो करोड़ लोगों को रोजगार मिल सकेगा। यूपी की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन तक पहुंचने का जो लक्ष्य योगी सरकार ने रखा है, उसमें GIS 2023 काफी फायदेमंद होने जा रहा है।

दिल्ली-चंडीगढ़ से मंगाई गईं 800 लग्जरी गाड़ियां

इंवेस्‍टर्स समिट के मेहमान शहर के फाइव स्टार होटल में रहेंगे। इसके लिए सभी होटल के कमरे पहले ही बुक किए जा चुके हैं। साथ ही उनके घूमने के लिए दिल्ली, चंडीगढ़ से जैगुआर, रेंज रोवर जैसी 800 लग्जरी गाड़ियां मंगाई गई हैं। काफिले में 1750 गाड़ियां होंगी, जो रात 10 बजे तक लखनऊ पहुंचेंगी। हर दिन मुंबई-बेंगलुरु के कलाकार समां बांधेंगे और कई सारे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे।

कार्यक्रम और कार्यक्रम स्थल के बारे में अन्‍य मुख्‍य बातें:    

-जीआईसी स्थल 25 हजार वर्गमीटर में बनाया गया

-पांच पंडालों में तकनीकी सत्र

-तीन हॉल में ग्लोबल ट्रेड शो

-जीआईसी में ग्लोबल ट्रेड शो, अंतरराष्ट्रीय बायर-सेलर मीट, स्टार्टअप, इनोवेशन समिट

-एमएसएमई के लिए वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम

-महिला उद्यमियों के लिए विशेष पवेलियन

-एक जिला एक उत्पाद शोकेस बनेंगे आकर्षण का केंद्र

-यूके, नीदरलैंड, जापान, यूएई, डेनमार्क, इटली, आस्ट्रेलिया सहित पड़ोसी देशों के अलग-अलग राष्ट्रीय ध्वज लगाए गए

-अवध बिहार योजना में मेहमानों के लिए तीन टेंट सिटी, जिसमें 750 स्वीट्स में पांच सितारा होटल का अहसास

-टेंट सिटी में बने स्वीट्स में अयोध्या, प्रयागराज, काशी के अध्य्यात्मिक व संस्कृतिक वैभव की झलक।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: