
बारामुला म्युनिसिपल कमेटी ने इस वजह से कांग्रेस पार्टी का कार्यालय हुआ सील
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) श्रीनगर में कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने पर चिंतन कर रहे थे, इसी दौरान उत्तरी कश्मीर में पार्टी कार्यालय को म्युनिसिपल कमेटी(municipal committee) के अधिकारी सील कर दिया । कांग्रेस(Congress) का कार्यालय किराए की इमारत में है और उसने बीते कई वर्ष से किराया नहीं चुकाया था।
ये भी पढ़े :- बड़ी खबर: कांग्रेस चीफ सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित, प्रियंका गाँधी दिल्ली रवाना
दरअसल , आज बारामुला म्युनिसिपल कमेटी(Baramulla Municipal Committee) के चेयरमैन तोसिफ रैना ने अपने साथ संबंधित अधिकारियों का एक दल लेकर कांग्रेस कार्यालय में पहुंचे। यह कार्यालय बारामुला म्युनिसिपल कमेटी की एक इमारत में ही स्थित है। तोसिफ रैना(Tosif Raina)ने कहा कि, “कांग्रेस ने किराया जमा नहीं कराया है। यह किराया लगभग नौ लाख रूपये हो चुका है। हमने कईं बार जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों के अलावा प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों को भी इस बारे में लिखा है, लेकिन किसी ने किराया अदा करने पर ध्यान नहीं दिया है। हमारे पास काेई दूसरा विकल्प नहीं था। इसलिए हमने आज कार्यालय को सील कर दिया है।”
ये भी पढ़े :-दिल्ली की तिहाड़ जेल से अब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को आना होगा पंजाब, कोर्ट ने ख़ारिज की याचिका
उन्होंने कहा कि, ” अगर कांग्रेस के स्थानीय नेता और पदाधिकारी किराया चुकता नहीं करेंगे तो हम यह कार्यालय किसी अन्य संस्था को नियमों के आधार पर किराए पर देंगे। इस सिलसिले में जब प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जीए मीर से संपर्क किया गया तो उन्होंने इस मामले अनभिज्ञता प्रकट की।”