
गोरखपुर: भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में शामिल हुए योगी
विगत दो दशक से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नर्सिंग होलिकोत्सव शोभायात्रा में मुख्य अतिथि बनते
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के कई शहरों में होली आज भी मनाई जा रही है। इन्हीं शहरों में से एक है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह जनपद गोरखपुर। जहां लोग 18 मार्च की जगह 19 मार्च को होली मना रहे हैं गोरखपुर में होली के दिन के भगवान नरसिंह फुल कोट से शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। बता दें कि विगत दो दशक से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नर्सिंग होलिकोत्सव शोभायात्रा में मुख्य अतिथि बनते आ रहे हैं।
आपको बता दें कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ शोभायात्रा में शामिल हुए। शोभा यात्रा की सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उत्तर प्रदेश के भावी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता को संबोधित किया और उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत में सबसे पहले जनता को होली की बधाइयां दी और कहा कि हम इस बार होली बिना बंदिशों के बना रहे हैं।
शोभा यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से अपील की होली जल उठे लेकिन सावधानी से खेलें और जो होली ना खेलना चाहे वह होली ना खेलें त्यौहार हर्ष के साथ खेलने ना की किसी की भावनाओं को आहत करके।