हिमाचल प्रदेश के 11 जिलों में जारी किया गया येलो अलर्ट, मौसम विभाग ने तीन दिनों तक भारी बारिश की जतायी संभावना
शिमला : हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) वासियों को फिलहाल बारिश की संभावना नजर नहीं आ रही है। मौसम विभाग ने रविवार 31 जुलाई से लेकर मंगलवार 2 अगस्त तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी ने राज्य के 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। इसके साथ अधिकतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी शिमला में रविवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
ये भी पढ़े :- अयोध्या पहुंचे सीएम योगी ने हनुमान गढ़ी मंदिर में की पूजा-अर्चना
इतना ही नहीं शिमला में शनिवार को हुई बारिश की वजह से इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल सहित कई घरों में पानी घुस गया। इस कारण लोगों को अस्पताल से बाहर आना पड़ा। वहीं इस भारी बारिश के कारण मंडी-पठानकोट एनएच सहित घटासनी-बरोट हाईवे भी जलमग्न हो गया। इस कारण कई वाहन घंटों जाम में फंसे रहे।