बिहार में खराब मौसम की वजह से जारी हुआ येलो अलर्ट, सीएम ने बिजली गिरने से मारे गये लोगों को मदद देने का किया ऐलान
पटना : बिहार की राजधानी पटना में बिजली गिरने की वजह से पांच लोगों की मौत, पर सीएम नीतीश कुमार ने शोक जताया है. इसके साथ ही सीएम पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतने और आंधी-तूफान रोकने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा सावधानी बरतने की बात कही गयी. सीएम ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा है कि, “राज्य के 5 जिलों में बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत दुखद है। प्रत्येक मृतक के आश्रितों को तुरंत 4-4 लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा। सावधान रहें। खराब मौसम में। आंधी से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी सुझावों का पालन करें। खराब मौसम में घर पर रहें और सुरक्षित रहें।”
ये भी पढ़े :- राष्ट्रपति चुनाव परिणाम से पहले पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने द्रौपदी मूर्म को दी शुभकामनाएं, कही ये बात
बिहार में एक बार फिर से मानसून सक्रिय होने की बात मौसम विभाग की तरफ से कही गई है। राज्य के 10 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार से प्रदेश के मौसम में काफी बदलाव होगा। पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर समेत प्रदेश में मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है।
इन 10 जिलों में राहत मिलने की संभावना
पटना समेत इसके आसपास क्षेत्रों में आंशिक रूप बादल छाए रहने के साथ हल्की वर्षा से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी, वहीं 10 जिलों के पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, किशनगंज जिले के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान है। इन मौसमी प्रभाव को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से येलो-अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की चेतावनी दी है।